बस कुछ वक़्त की कहानी है ये,
या उफनती मौजो की रवानी है ये,
जब तक जिन्दा हूँ जी लेने दो,
वरना मौत आने तक की कहानी है ये,
किसी की याद आना बार बार,
या दिल का भर आना बार बार,
ये तो किस्सों का सिलसिला भर है,
या पानी का गिरना भर है,
चलो भाग चलते है,
इन यादों से दूर कही,
शायद मौत से आगे तक कही,
शायद ये जिन्दा रहने की निशानी भर है,
जब तक जिन्दा हूँ जी लेने दो,
वरना मौत आने तक की कहानी भर है.
||साकेत श्रीवास्तवा||
(C) RIGHT RESERVED...
No comments:
Post a Comment